सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

परियोजना अधिकारी ने ली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की मासिक मीटिंग

अजय अहिरवार  AD news 24

 पलेरा।आंगनवाड़ी के अन्तर्गत शासन के द्वारा बच्चो महिलाओ को अनेक योजनाए दी जा रही है।जिसमे कार्यकर्ताये अपने अपने क्षेत्र के हितगृहियो को लाभ दे रही है। इसी के सम्बंध मे आज परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा ने जेवर सैक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली गई जिसमे मुख्य बिन्दु-प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना के फ़ार्म जमा करने के लिये निर्देश दिया गया। कुपोषित बच्चो को एन आर सी मे भर्ती करना,सेम-मेम बच्चो का पंजीयन व फोलो अप,E-ila मोडूयल ऐप्प एन्ट्री सहित मासिक प्रगति पत्रक की समीक्षा की गई।सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के लिये एन आर सी मे कुपोषित बच्चे भर्ती कराने के लिये रोस्टर,व वजन मेले के लिये भी रोस्टर जारी किया गया।परियोजना अधिकारी ने मीटिंग के दौरान जिन कार्यकर्ताओ के द्वारा अनियमितता बरती जा रही उन्हे कार्य सुधारने के लिये 15 दिवस का समय दिया है।मीटिंग के दौरान जो कार्यकर्ताये बिना सूचना दिये मीटिंग मे अनुपस्थित रही उनके खिलाफ़ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।जिसमे उषा शर्मा,उषा जोशी उपरारा,राममूर्ती पटरिया,राखी यादव सम्म्लित है।इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा,सेक्टर सुपर वाईजर भगवती वर्मा, जेवर सैक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शाही कैबिनेट बैठक से शाह क्यों हुए गायब ?

  इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार की शाही  कैबिनेट मीटिंग  में प्रदेश के जनजाति मंत्री विजय शाह शामिल नहीं हो पाए. ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अब केव...