शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

विधायक शैलेंद्र जैन ने अंबेडकर वार्ड और काकागंज वार्ड मैं बन रहे ट्रेफिक पार्क का निरीक्षण किया

  सागर  से यशवंत सिंह चौधरी कि रिपोर्ट

सागर । सागर नगर में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अंबेडकर वार्ड और काकागंज वार्ड मैं बन रहे ट्रेफिक पार्क का निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी  माह यह पार्क तैयार होने चाहिए और बच्चों को घूमने और झूलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था की जाए साथ में नगर निगम से नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार उपायुक्त प्रणय कमल खरे नगर निगम इंजीनियर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस की लक्ष्मण रेखाओं पर तनाव

  थरूर के बाद चिदंबरम मोदीजी पर लट्टू राकेश अचल