मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

ग्वालियर: राज्यसभा सांसद सिंधिया को फलों से तौला

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा नेता मोहित जाट द्वारा छत्री बाजार में 1 क्विंटल फलों से तुला दान कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मोहित जाट ने कहा कि महाराज साहब को फलों के तुलादान के बादः फलों को आमजन मे वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे युवा साथी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...