शनिवार, 27 मार्च 2021

अब उज्‍जैन, ग्‍वालियर के साथ व‍िद‍िशा, नरसिंहपुर में भी रविवार को लॉकडाउन

 इमरान खान भोपाल संभाग हेड AD News 24



भोपाल । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में प्रतिबंधों का क्रम जारी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर शहर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा। रविवार को लॉकडाउन वाले शहरों की संख्या अब 12 हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के 20 से ज्यादा मामले हैं, वहां प्रतीकात्मक रूप से होली और शब-ए-बारात त्योहार मनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए आगामी त्योहार घर पर ही रहकर श्रद्धा और आस्था के साथ मनाएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी जिलों के आपदा प्रबंधन समूह बैठक करके जिलावार रणनीति बनाएं। हमें हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है। जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है, वहां इसे फैलने नहीं देना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...