शुक्रवार, 19 मार्च 2021

पुणे में क्वारैंटाइन सेंटर से खिड़की तोड़कर फरार होना चाहती थी लड़की, फंसने के बाद फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

 चैतन्य राजदेव AD News 24

पुणे। पुणे के एरडवणा इलाके में मंगलवार सुबह सेंट्रल मॉल के पास स्थित एक राम भगवान के वीडियो सेंटर से 18 साल की एक युवती ने भागने का प्रयास किया। लड़की खिड़की का ग्रिल तोड़कर भागना चाहती थी, लेकिन काफी कम जगह होने की वजह से वह बाहर निकलने के दौरान फस गई। आफत में जान आने के बाद वह चिल्लाने लगी और क्वारैंटाइन सेंटर के कर्मचारियों को इस मामले की जानकारी हुई।

लड़की की पहचान दीप्ति कुमारी(18) के रूप में हुई है। कुछ दिनों पहले दिल्ली से पुणे आई दीप्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस क्वारैंटाइन सेंटर में एडमिट हैं। दीप्ति का कहना है कि क्वारैंटाइन सेंटर में उनका सही से इलाज नहीं हो रहा था इसलिए वह यहां से फरार होना चाह रही थी।

ग्रिल में फंसी दीप्ति को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड टीम की मदद लेनी पड़ी । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने पहले ग्रिल को काटा और फिर उसे दीप्ति के शरीर से अलग किया। दीप्ति के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है और डॉक्टरों से उनकी काउंसलिंग करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन

  दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...