शुक्रवार, 11 जून 2021

सभी दुकानें एक साथ खुलीं, लगा भीड़ होगी पर बाजारों में कम ही आये लोग


रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। कोरोना वायरस के कारण बीते दिनों 46 दिन का कोरोना कर्फ्यू प्रदेशभर के साथ ही ग्वालियर में प्रभावी किया गया था। 1 जून से शहर के बाजार दाएं-बाएं की व्यवस्था के साथ आधे-अधूरे खोले जा रहे थे। मगर गुरुवार को जिला प्रशासन के आदेशानुसार शहर के सभी बाजार व दुकानें खोली गईं। आशंका जताई जा रही थी कि पहले दिन बाजार पूर्णत: खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। टोपी बाजार, नजर बाग मार्केट, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट, नया बाजार, माधौगंज, दौलतगंज, नईसड़क, ओल्ड हाइकोर्ट आदि बाजारों में कम भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। कुछ ग्राहक व व्यापारियों को छोड़कर ज्यादातर लोग मास्क भी लगाए हुए थे। लोहिया बाजार व दाल बाजार में भी संतोषजनक स्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...