सोमवार, 26 जुलाई 2021

वेक्सीनेसन के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया

अजय अहिरवार AD News 24 

 हरकनपुरा ।एक ओर शासन कोविड-19 से लोगो को बचाने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये तरह तरह के प्रयास कर रही है व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वेक्सीन लगाने के सख्त निर्देश दे रही है।लेकिन आज सोमवार को जनपद पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे वेक्सीनेसन के दौरान स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ते देखी गई स्वास्थ विभाग के द्वारा उचित व्यवस्था ना होने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई जिससे स्वास्थ विभाग को व लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।भारी भीड़ के दौरान एक पुलिस आरक्षक को भी हाथ की ऊँगली मे चोट आई है।इस टीकाकरण के दौरान स्वास्थ विभाग से ए एन एम कमलेशी अहिरवार,एम पी डव्लू हर्ष चौरसिया,देवन्द्र अहिरवार,आशा- ज्ञानी कुशवाहा,इंद्रका कुशवाहा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये पुष्पा अहिरवार,विमला कुशवाहा,अन्गूरी अहिरवार आदी उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...