शनिवार, 24 जुलाई 2021

गुरु पूर्णिमा पर भाजपा नेताओं ने संतों का किया सम्मान

गुरु पूर्णिमा उत्सव के शुभ अवसर पर नरयावली विधानसभा के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया के भोपाल प्रवास पर होने के कारण उनके निर्देश पर गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर गुरु रविदास धाम कर्रापुर पहुंच कर उपस्थित संत महात्माओं का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया सम्मानित सन्तो में धाम आचार्य संत पंचमदास जीए संत धनीराम दास संत प्रहलाद दास संत हर प्रसाद दास संत मणिराम दास संतुलन दास जी संत अनूप दास जी संत जनाबाई जी संत रामपाल जी संत महेश दास जी चंद्र मंगल दास जी संत दुर्गा दास जी 

 का सम्मान किया गया और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मुख्य नगर मंडल अध्यक्ष  कपिल कुशवाहा  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार  परशुराम  नरेंद्र लारिया एडवोकेट  यशवंत चौधरी यशवंत अहिरवार  के अलावा भारतीय जनता पार्टी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन

  दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...