गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

जलकर वसूली शिविर में उपभोक्ताओं ने जमा कराया जलकर, बडी संख्या में स्वीकृत हुए नवीन कनेक्शन

ग्वालियर | नगर निगम ग्वालियर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए नवीन जल कनेक्शन एवं जल कर वसूली के लिए वार्ड वार शिविरों का आयोजन हो जा किया जा रहा है। शहर में सोमवार को आयोजित शिविर में नागरिकों ने उत्साह दिखाया और बडी संख्या में उपस्थित होकर नवीन जल कनेक्शन स्वीकृत कराए तथा अपने अवैध कनेक्शन को वैध कराया।

       नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार आमजनों की सुविधा एवं जलकर वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने एवं अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जलकर उपभोक्ताओं को नवीन जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए सभी वार्डों में जलकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक यंत्री श्री के.सी.अग्रवाल लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 1 के मार्गदर्शन मे वार्ड क्रमांक 51 कृष्णा कॉलोनी पर जलकर एवं नवीन कनेक्शन  स्वीकृत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपयंत्री श्री वेद प्रकाश सिंह चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर 08 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए एवं 44147 रुपए जलकर जमा किया गया। वहीं दिनांक 22 अक्टूबर को वार्ड 51 स्थित सोलंकी धर्मशाला, शीतला कॉलेनी, वार्ड 41 में छत्री बाजार, वार्ड 39 स्थित ढोलीबुआ का पुल पर जलकर वसूली शिविर आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...