बुधवार, 10 नवंबर 2021

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 4 में 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो सीसी रोड़ों का किया भूमि पूजन

  रविकांत दुबे AD News 24 

ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 4 में 8 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा होने जा रहा है क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 4 में कैलाश नगर में बनाई जा रही दो सीसी रोडों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि क्षेत्र में चहुमुखी विकास देखने को मिलेगा। हर वार्ड में आपको कार्य होते हुए दिख जाएगा। प्रदेश सरकार की मंशा है कि रोड़, सीवर व पेयजल से जुडे हुए कार्य रूकना नही चाहिए। इनका सीधा असर आमजन पर पडता है। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिंदे की छावनी से बहोडापुर तक बनाई जा रही रोड पर डिवाइडर बनाया जा रहा है जिस पर लाइटिंग व आकर्षक पौधे लगाय जाएगें जो इस रोड की शोभा बडाएगें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हजारों परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। कोई भी गरीब भूखा न रहे इस उद्धेश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ साथ समय पर पूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...