बुधवार, 1 दिसंबर 2021

प्रभारी मंत्री सिलावट 2 दिसम्बर को क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से करेंगे चर्चा

गूगल मीट के माध्यम से होगी बैठक 

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर / कोविड-19 के नए वेरिएंट से उत्पन्न तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए रखी जाने वाली आवश्यक सतर्कता तथा जिले में समस्त अस्पतालों में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे। 

प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं के साथ ही टीकाकरण महाअभियान के संबंध में भी चर्चा करेंगे। जिले के समस्त क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को प्रात: 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने का आग्रह किया गया है। 

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से प्रात: 10 बजे गूगल मीट के माध्यम से बैठक में जुड़ने का आग्रह किया है। सभी सदस्यों को गूगल लिंक भी भेजी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश में जेपीसी की विश्वसनीयता भी अब संदिग्ध

  मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और प्रधानमंत्री को 30 दिन की गिरफ्तारी की स्थिति में पद से बर्खास्त करने वाले विधेयकों और संवैधानिक संशोधन पर गठ...