बुधवार, 19 जनवरी 2022

बाढ़ के पानी से बह गए रास्ते का पुनः निर्माण कराया

ग्वालियर । संभागायुक्त ग्वालियर श्री आशीष सक्सेना द्वारा प्रत्येक मंगलवार को चलाए जा रहे बीट समझौता समाधान कार्यक्रम में आज अनुभाग शिवपुरी के ग्राम खैरोना करसेना में बाढ़ के पानी से वह गए रास्ते का पुनः निर्माण कराया गया जिससे किसानों को लगभग 15 किलोमीटर के फेर से निजात मिली है।

बीट समझाता समाधान कार्यक्रम में शिवपुरी एसडीएम श्री गणेश जायसवाल, तहसीलदार श्री नरेश चंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री आशीष यशवाल, जनपद सीईओ श्री गगन वाजपेई, राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की विशेष भूमिका रही। साथ ही इस 2 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य में गांव के कृषकों के साथ-साथ मुख्य रूप से श्री राधाकृष्ण धाकड़ द्वारा सहयोग किया।

मौके पर एसडीएम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क का उपयोग को समझाया तथा मास्क का वितरण भी कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...