बुधवार, 17 अगस्त 2022

डेंगू – मलेरिया पर नियंत्रण के लिए साझा प्रयास जारी

 वार्ड-53 मुंशी मोहल्ला में चलाया अभियान



ग्वालियर l जिला स्वास्थ्य समिति व एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में शहर में डेंगू व मलेरिया पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को वार्ड स्तरीय स्टेक होल्डर कंसल्टेसन का आयोजन नगर के वार्ड-53 के पार्षद की मौजूदगी में मुन्शीयों के मोहल्ला में किया गया। इस आयोजन में गोदरेज मुम्बई से आई टीम ने भी सहभागिता निभाई। इस वार्ड स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, स्थानीय विद्यालय के शिक्षक, स्थानीय स्वयं सेवक व क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया ।

इस दौरान डेंगू मलेरिया फैलने व इसकी रोकथाम संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के तरीकों व लक्षणों एवं डेंगू व मलेरिया के इलाज के विषय में विस्तार से समझाया गया । इस अवसर पर स्थानीय स्वयं सेवकों द्वारा मुन्शी मोहल्ले में डेंगू नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई भी की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद द्वारा अपने वार्ड को डेंगू-मलेरिया मुक्त बानाने का संकल्प दिलाया। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों ने आग्रह किया कि वे अपने घरों में मच्छरों का लार्वा नहीं पनपने दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 सितम्बर 2025 मंगल वार आजा का पंचांग

  समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...