शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

MPCCI क़ी नव निर्वाचित टीम शहर ही नहीं प्रदेश के व्यापारिक और ओधोगिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान देगी :- नरेंद्र सिंह तोमर


MPCCI का प्रतिनधिमंडल अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व मे सयुंक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल मानसेवी सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर से ग्वालियर प्रवास पर होटल सौजन्य मुलाक़ात क़ी इस अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त क़ी नव निर्वाचित टीम न केवल ग्वालियर बल्कि मप्र के व्यापारिक और ओधोगिक विकास पर अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण रखेंगे

इस अवसर पर MPCCI पदाधिकारियों ने नरेंद्र सिंह जी के समक्ष व्यापारिक और ओधोगिक समस्या के साथ इसके लिए विकास के सुझाव रखते हुए उन्हें इस पर सभी सदस्यों के साथ चर्चा करने हेतु चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मे आमंत्रित किया जिस पर नरेंद्र सिंह जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र आने क़ी सहमति प्रदान क़ी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिकी टैरिफ वार का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क  का श्रीगणेश आज बुधवार  से लागू हो रहा है। आज से ही देश मे...