गुरुवार, 20 जून 2024

3000 के फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़,,एस पी रोहित काशवानी द्वारा स्थाई फरार इनामी आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरीकलाँ पुलिस द्वारा थाना बम्होरी कला के अपराध क्रमांक 96/15 धारा 379,109 भादवि. एवं माननीय न्यायालय जतारा के प्रकरण क्रमांक 787/15 में स्थाई वारंटी 3000 रुपए के इनामी शंकर पिता कन्हैया लाल राजपूत को उसके ग्राम पतारी थाना बुडेरा से गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरीकला , उनि अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा, आर.अंकित थाना बुडेरा, आर.रामप्रकाश, आर.राजीव थाना बम्होरी कला, एनआरएस दिनेश थाना बुडेरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...