शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौ


ग्वालियर l भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को इस लायब्रेरी का शुभारंभ किया। साथ ही लायब्रेरी के लिये नवीन व अत्याधुनिक बनाने के लिए एक नए हॉल का भूमिपूजन भी उन्होंने इस अवसर पर किया। लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीतमी चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिये कड़ी मेहनत के साथ-साथ संप्रेषण दक्षता (कम्युनिकेशन स्किल) भी बेहतर होना जरूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें। साथ ही अपनी बात खुलकर रखने के लिए कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ाएं। 
डबरा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू की गई ई-लायब्रेरी में लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को यहां पर नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ई-लायब्रेरी के उदघाटन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 7 कम्प्यूटर लायब्रेरी को दान में दिए। यह ई-लायब्रेरी प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी। 

ई-लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी व रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा के सचिव श्री दीपक भार्गव सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...