डीएफओ और एसडीओ को मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर की गई कार्यवाही
वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जप्ती की कार्यवाही
Aapkedwar news– अजय अहिरवार
दिगौड़ा– वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ राजाराम परमार और उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ मनीषा बघाड़े को दिगोड़ा गांव से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पीले रंग की जेसीबी लोडर मशीन से एक लाल रंग के 6 चका जेसीएम आयशर ट्रक में दिगौड़ा के बम्होरी गांव के पठार रोड बाली गली में कब्रिस्तान के पास राजस्व भूमि पर नीम प्रजाति और अन्य प्रजाति के वृक्षों की कटाई करके परिवहन कराया जा रहा है, जिसके बाद मामला टीकमगढ़ रेंज का होने के कारण वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन कार्यवाही होता न देख तत्काल डीएफओ राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े ने देरी किए बगैर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए जिसके तुरन्त बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा देरी किए बगैर तत्काल दल का गठन कर मुखबिर और वरिष्ठ के बताए अनुसार दिगौड़ा के बम्होरी गांव में पठार रोड के पास वाली गली में कब्रिस्तान के पास पहुंचकर देखा तो 8-10 नीम प्रजाति और अन्य प्रजाति के वृक्ष कटे हुए थे और कुछ लट्ठे लाल रंग के आयशर ट्रक में जेसीबी की सहायता से भरे जा रहे थे और कुछ बड़े बड़े लट्ठे पहले से ही ट्रक में भरे हुए थे जिसके लिए वन अमले ने ड्राइवरों से पूछताछ करते हुए वृक्ष कटाई और लकड़ी परिवहन की अनुमति मांगी गई तो चालकों और मालिकों के द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद वन अमले ने सूचना मौके से डीएफओ साहब और एसडीओ साहब को दी गई , जिसके बाद वरिष्ठ के निर्देशों का पालन करते हुए एक पीले रंग की जेसीबी मशीन और लाल रंग के जेसीएम आयशर ट्रक पंजीयन क्रमांक यूपी 23 ए टी 9275 की मय वनोपज के मौके से जप्ती करते हुए वाहन चालकों और वाहन मालिकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध पंजीबद्ध करके जप्त दोनों वाहनों को कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित जतारा लाया जाकर खड़ा कराया गया और प्रकरण को अग्रिम विवेचना में लिया गया।
आज की वाहनों की जप्ती की कार्यवाही वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक जतारा, रियाजउद्दीन काजी वनपाल परिक्षेत्र सहायक लिधौरा, अमन प्रजापति वनरक्षक, अशोक कुमार वर्मा वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वन रक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक , यासीन खान वनरक्षक, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, स्थाईकर्मी अनिल द्विवेदी, स्थाईकर्मी आजाद खान और वाहन चालक शहीद खान इत्यादि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें