रविवार, 6 जुलाई 2025

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 से, 750 पंजीयन हुये

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के लिए 55 ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटे ओर बेटियों के रिश्ते पुनः करना चाहते हैं। इस परिचय सम्मेलन में हमारे समाज के बहनें और भाई है जिनका विवाह पहले हो चुका है और आपसी तालमेल न बैठ पाने के कारण रिश्ते टूट गये। समाज में यह बहुत ही गंभीर समस्या है। यह बात अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कही है। 

श्री ऐरन ने कहा कि इस बार इनके रिश्ते कराने का पुरजोर प्रयास होगा। 55 परिवारों मे 35 परिवार तलाक शुदा युवक युवतियों के हैं और ऐसे 20 परिवार है जिनके जीवन साथी बिछुड गए हैं 20 मई को दोपहर 2 बजे से मानस भवन में सम्मेलन प्रारंभ होगा। परिचय सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी घटक जैन समाज, माहेश्वरी समाज, खण्डेलवाल समाज गहोई वैश्य समाज के बन्धु भी शामिल होंगे। सम्मेलन की व्यवस्थायों के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिनमें मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, संदीप मंगल, बालकृष्ण अग्रवाल, उत्तम बंसल, जगदीश अग्रवाल, विजय गोयल, मोहित बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, कमलेश बाबू अग्रवाल, गोपाल जैन, विवेक अग्रवाल, दिनेश बंसल सुभाष अग्रवाल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...