रविकांत दुबे जिला प्रमुख
ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज द्वारा अपने जन्म स्थान ग्राम सीताराम की लावन, तहसील गोरमी, जिला भिण्ड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा चित्रकूट धाम के महंत एवं कथा प्रवक्ता श्री अयोध्या दास जी के श्रीमुख से सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते। गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश है। उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते ।
भागवत आचार्य श्री अयोध्या दास जी ने कथा में बताया कि उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सुदामा जी को सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। इस लिए कहा गया है कि जब जब भक्तों पर विपदा आई है प्रभु उनका तारण करने जरुर आए हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। रविवार को हवन,कलश विसर्जन एवं भंडारे के साथ कथा सम्पन्न हो जाएगा। भागवत कथा की पोती पूजन कथा परीक्षित श्रीमती सरोजदेवी, बालकृष्ण उपाध्याय, महन्त श्री श्री 1008 सोमेश्वर दास जी महाराज, ने कर कथा प्रारम्भ की ।
आज भागवत कथा के अंतिम दिवस पर आरती एवं पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्वालियर के मीडिया प्रभारी पंकज पाठक, यमुना प्रसाद श्रीवास्तव (पटवारी), श्री धर्मवीर सिंह गुर्जर, (गिरगांव), गंभीर सिंह गुर्जर (नूराबाद) ने उतारी एवं कथा व्यास अयोध्या दास जी,संत श्री सोमेश्वर दास जी महाराज का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
भागवत कथा की व्यवस्थाओं में अपना सक्रिय सहयोग करने वाले मे सर्व श्री दर्शन लाल माता दिन मातादीन रामसेवक भागीरथ प्रसाद नाथूराम जगदीश प्रसाद मुरारी लाल उपाध्याय रामदुलारे नागेंद्र उपाध्याय ओंकार उपाध्याय कमल किशोर उमेश कुमार हरीश उपाध्याय रामकिशोर उपाध्याय अनिल उपाध्याय सुनील उपाध्याय धर्मेंद्र कुमार सतीश कुमार दिनेश कुमार अभिषेक उपाध्याय दीपक कुमार पंकज कुमार मनीष कुमार आलोक उपाध्याय अंकित कुमार गिरिराज कुमार पार्थ उपाध्याय स्वैलो उपाध्याय हंस कुमार एवं समस्त उपाध्याय परिवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें