सोमवार, 8 सितंबर 2025

खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकासपरिषद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

 छतरपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर खजुराहो–नई दिल्ली के बीच सीधी मेल/एक्सप्रेस रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग की है।

परिषद के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी इंजी. राहुल अहिरवार ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र (छतरपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, ललितपुर) से बड़ी संख्या में श्रमिक आजीविका हेतु दिल्ली व अन्य महानगरों की ओर पलायन करते हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र से केवल एक ट्रेन (खजुराहो–कुरुक्षेत्र) उपलब्ध है, जिसमें अत्यधिक भीड़ रहती है।

परिषद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि—

खजुराहो विश्व धरोहर स्थल है, जहाँ प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं।

बागेश्वर धाम, दुरियागंज (छतरपुर) आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुँचते हैं।

परिषद का कहना है कि खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ होने से प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं सभी को सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति प्राप्त होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 सितम्बर 2025 मंगल वार आजा का पंचांग

  समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...