शुक्रवार, 1 मई 2020

किसानों को सच्चा साथी कमल सुविधा केन्द्र शुरू

अशोकनगर । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज प्रदेश में किसानों से प्राप्त होने वाले सुझावों एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिये ष्किसानों का सच्चा साथी कमल सुविधा केन्द्रष् की शुरूआत की। इसका दूरभाष क्र. 0755-255-8823 है। कमल सुविधा केन्द्र, संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विंध्याचल भवन की आईटी शाखा में स्थापित किया गया है। इसका संचालन अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन प्रातरू 10रू30 बजे से सायंकाल 5रू30 बजे तक होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...