शनिवार, 6 जून 2020

आज शाम से शहर में तीन दिन बारिश के आसार 


ग्वालियर। शहर फिर दो से तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। इसके पीछे कारण यह है कि राजस्थान के ऊपर एक सायक्लोन बना हुआ है, जो बड़ी मात्रा में मॉस्चर को बढ़ा रहा है। भले ही शनिवार को सुबह से धूप खिली है, इसमें तेजी भी है, लेकिन हवा में घुली ठंडक के चलते गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं होगा, वहीं पारे की चाल भी थमी रहेगी। वहीं देर शाम फिर शुक्रवार की तरह मौसम बदलेगा और गरज के साथ तेज बरसात भी होगी। इस दौरान अरब सागर से आने वाली तेज ठंडी हवा जहां नमी को और बढ़ा देगी, वहीं इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।


आज सुबह न्यूनतम पारा मात्र 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम था। आर्द्रता जहां 71 प्रतिशत तक पहुंच गई वहीं साढ़े 11 बजे पारा 332 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। इस राहत भरे मौसम के चलते जनजीवन भी अब पूरी तरह सामान्य हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...