गुरुवार, 4 जून 2020

 चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण महाराष्ट्र के कई शहरो में जोरदार बारिश


 


पुणे। चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण महाराष्ट्र में समुद्र तट से टकराने के बाद मौसम ने करवट ली है। महाराष्ट्र के पुणे आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 
 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ) की संभावना जताई है. वहीं, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है।
बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में जबरदस्त बारिश हुई. वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई मैदानी इलाके वाले राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इस बीच शिमला में बुधवार को बर्फबारी देखने को मिली है. यहां अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम का तेवर यही रहने वाला है. इसके अलावा, हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में हल्कि बारिश की संभावना है.


                                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...