बुधवार, 17 जून 2020

दिल्ली में कोरोना के 1859 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 93 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1859 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस अवधि में 93 संक्रमितों की मौत हो गई है. यह अब तक एक दिन में हुई मौत की सबसे अधिक संख्या है.दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पहले हुए 344 मौत के मामलों की लेट रिपोर्टिंग हुई है. इसके बाद डेथ ऑडिट कमेटी ने इन मामलों को अप्रूव किया और फिर आज सरकार ने इन मामलों को अपने हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया है.दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ रिपोर्ट में एक अच्छी खबर भी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 520 लोग उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं. इस तरह दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 16000 के पार पहुंच गई है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...