बुधवार, 3 जून 2020

कांग्रेस कार्यालय में मजदूरों के आकस्मिक निधन पर दी श्रदांजलि


ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन पर जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा कोरोना महामारी लाॅकडाउन में विभिन्न प्रांतो से अपने-अपने घरो से पहुचंने के लिये पलायन कर रहे मजदूरो के आकस्मिक निधन पर केंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रृृद्धांजली अर्पित की। 
श्रृद्धांजली सभा का संचालन मप्र कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ के सचिव विकास खरे ने किया। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने विभिन्न प्रांतो से पलायन करते हुए हजारो किलोमीटर पैदल चलते हुए आक्समिक मौत के मुंह में समाए मजदूरो केा श्रृद्धांजली देते हुए कहा कि लाॅकडाउन कोरोना के दौरान मजदूरो को जिस तरह से पलायन हुआ, पैदल चले, भूखे प्यासे मरे, इन मजदूरो की देखभाल और इनकी जिंदगी बचाने में केन्द्र सरकार कोई कारगर कदम उठा नही पाई, जिन प्रांतो मे यह मजदूर काम कर रहे थे उन मजदूरो को उन प्रांतो में रहने, खाने की असुविधा हुई उसका भी इंतजाम भाजपा सरकार नही कर पाई, हजारो किलोमीटर की पेदल यात्रा करते हुए मजदूर चलते हुए मौत के मुंह में समाते रहे, रेल के पटरियों पर जान गवाते रहे, महिलांए, बुर्जुग और बच्चे निरंत पैदल आते रहे। पलायन करते समय जिन मजदूरो का निधन हुआ उन परिवारो के प्रति कंाग्रेस अपनी संवेदना व्यक्त करती है। 
श्रृद्धाजली सभा में प्रकोष्ठ के महासचिव चंन्द्रभान सिंह परिहार, ब्लाॅक उपाध्यक्ष संजीव दीक्षित, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विभोर मेहता, शिवम करईया, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुकेश जाटव, सह सचिव रोहित पाल, रिंकू जाटव, आकाश राठौर, चेतन दुबे, यशवर्धन चैहान, हिमांशू आरस, विशाल चैधरी, अर्जुन ढांगोर, विष्णू माहौर, विशाल करोसिया, योगेश तौमर, नीरज माहौर, मुकेश पाल आदि उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...