गुरुवार, 25 जून 2020

कॉन्स्टेबल ने महिला बैंक कर्मचारी को पीटा, वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद हुई कार्रवाई

गुजरात के सूरत के सारोली इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर बैंक के अंदर महिला बैंक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. ये मामला केनरा बैंक का है. बैंक के अंदर हुई इस घटना पर केनरा बैंक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्विटर पर टैग कर मदद मांगी. जवाब में वित्त मंत्री ने ट्वीट कर सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट से कार्रवाई करने को कहा और कॉन्स्टेबल को संस्पेंड करने की बात कही.


 


दरअसल, पासबुक में एंट्री को लेकर दो लोग बैंक कर्मचारी से बहस कर रहे थे. बहस करने वाले में से एक ने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना मास्क था. ये शख्स सूरत के सरथाना पुलिस थाने का पुलिसकर्मी घनश्याम आहिर था.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...