मंगलवार, 2 जून 2020

मस्जिदें खुलेंगी, सिर्फ अपनी ही टोपी लगाएं

नई दिल्ली। देश में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। अब धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले भक्तों से किस तरह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जाए, इसके लेकर मंदिर प्रबंधन अपने स्तर पर अलग से गाइड लाइन बना रहे हैं। वहीं इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में खासतौर से कहा गया है कि मस्जिद में भीड़ जमा निकलते ना होने दें। 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम वाले लोग मस्जिट में ना आएं। घर पर ही नजाज अदा करें।


एडवाइजरी यह है


-मास्क लगाकर नमाज अदा करें। वजू घर से ही करके जाएंनमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 6 फीट दूर रहें। मस्जिद की टोपियों का इस्तेमाल ना करें। अपनी टोपी लगाए। -मस्जिद में आते और बाहर निकलते वक्त भीड़-भाड़ ना करें। ना गले मिलें. ना हाथ मिलाएं चटाई नहीं फर्श पर नमाज पढ़ें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...