मंगलवार, 2 जून 2020

ताजमहल खुलेगा पर सीमित रहेंगे पर्यटक


आगरा। लॉकडाउन के बाद से ही दुनिया की सात धरहरों में शामिल ताजमहल में भी सैलानियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। ताजमहल पर ही आगरा का अर्थव्यवस्था भी काफी कुछ निर्भर पर लॉकडाउन में ढील के बाद भी ताजमहल बंद है। अब इस बात पर मंथन हो रहा है कि सैलानियों के लिए ताजमहल के दरवाजे किस तरह खोल जाए। पुरातत्व विभाग के अफसरों के बीच इसे लेकर मंत्रणा हुई और अभी यह तय किया है कि ताजमहल के भीतर सिर्फ पांच हजार सैलानियों को ही प्रवेश दिया जाए वो भी टर्न स्टाइल गेट के बजाय सीधे गेट से प्रवेश दिया जाए।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...