शनिवार, 13 जून 2020

शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी का इंतकाल


ग्वालियर। शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी का आज इंतकाल हो गया है। उनका जनाजा सुपुर्दे खाक मेहराब साहब की दरगाह एबी रोड पर शाम 5:30 के बाद किया जाएगा। उनके निधन का समाचार सुनकर मुस्लिम समाज में शोक की लहर फैल गई। लतीफ खान मल्लू ने बताया कि शहर काजी वर्षों से कैंसर जैसे घातक रोग से पीड़ित थे। जिसके चलते उनका मुंबई से इलाज चल रहा थाउनके बारे में बताते हुए कहा कि लाइलाज बीमारी के बाद भी वह एक दिन भी आराम के लिए लेटे नहीं। जब कभी भी समाज और प्रशासन को उनकी जरूरत हुई। वह उस जगह हाजिर होते थे। उन्होंने शहर के सांप्रदायिक सौहर्द के काफी काम किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेहरू के राधाकृष्णन और मोदी के राधाकृष्णन

  भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...