गुरुवार, 23 जुलाई 2020

24 से 26 जुलाई तक दो दिन शहर में एन्ट्री और एक्जिट पर रोक,आने जाने के लिए लेना होगा ई पास

 ग्वालियर। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए आज देर शाम जिला प्रशासन द्वारा 24 जुलाई से 26 जुलाई तक शहर में एन्टर होने वाले अन्तर्राज्जीय वाहनों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शहर से बाहर जाने वाले वाहनों पर भी पूर्णत: प्रतिबंध का आदेश आज अपर जिला न्यायाधीश द्वारा जारी कर दिया गया है। इस आदेश में माल वाहक वाहनों, एम्ब्यूलेंस सहित इमरजेंसी सेवाओं से आने जाने वालों को रिहायत प्रदान की गई है। इसके बाद भी किसी विशेष कार्य से जिले की सीमा से बाहर जाने के लिए संबंधित व्यक्ति को एसडीएम संजीव खेमरिया से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...