शनिवार, 17 मई 2025

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित

 कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार हुए जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में लिधोरा पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी करने वाले आरोपियों क़ो मशरुका सहित गिरफ्तार किया है ।

 विगत 10 मई को  फरियादी राघवेन्द्र सौर पिता रमसू सौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोटेट थाना लिधोरा ने थाना लिधोरा में आकर  रिपोर्ट किया कि मैं व मेरे परिजन खाना खाकर घर के बाहर बने चबूतरा पर सो रहे थे। रात्रि 01 बजे करीब तीन व्यक्ति सफेद रंग की तौलिया से अपना मुंह बांधे आए।  जिसमें एक व्यक्ति हाथ में इकनाली बन्दूक लिये था ,एक व्यक्ति लोहे का पाईप लिए था व एक व्यक्ति बांस का डंडा लिये था ।जिन्होने मेरी व मेरे जीजा बीरसिंह आदिवासी व मेरे भाई जगतराज आदिवासी की लोहे के पाईप व डंडा से मारपीट की एवं घर में से 02 सोने के मंगल सूत्र, 1 सोने की बीजासेन, 3 जोडी चांदी की पायले, 5 जोडी विछड़ी, 4 मोवाईल फोन एवं नगद 20 हजार रूपये लूट कर ले गए एवं पास में ही हरिकिशन लोहार की दुकान से किराने का सामान चोरी कर ले गए ,घटना की रिपोर्ट किया था जिस पर थाना लिधोरा में अपराध 99/25 धारा 309(4), 309(6),332(b), 305, 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश

उक्त घटना क़ो गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम, एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में घटना का खुलासा कर मशरूका सहित आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की 5 टीमे गठित की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

गठित पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से घटना के आरोपियों का खुलासा कर लूट एवं चोरी गए मशरुका सहित आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. *शैलेन्द्र यादव पिता महीपत यादव उम्र 40 साल*  नि0 ग्राम जरूवा थाना लिधौरा

 *गिरफतार* - ग्राम जरुआ थाना लिधोरा से

 *_जप्त सामानः* -1 सोने का मंगलसूत्र, 2 जोडी चांदी की विछड़ी, टूटा हुआ ओपो कम्पनी का मोवाईल, नगद 5000 रूपये, 6 पारलेजी के पैकेट, 7 घडी साबुन, 2 सरगम डिरजेन्ट के पाउडर के पेकेट . 11 किलिनिट सेम्पू के पाउच, तीन कोलगेट शिवाका टीथ ब्रश, एवं घटना में प्रयुक्त किया गया एक 315 बोर का देशी कट्टा व दो खाली खोखे, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक नोकिया कम्पनी का किपेड मोवाईल ।

 *2.जागेश्वर यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 30 साल* नि० ग्राम बीरउ थाना दिगोडा से

 *गिरफ्तार* - ग्राम बीरउ थाना दिगोडा से

 *जप्त सामान* :- 1 सोने की बीजासेन, 1 जोडी चांदी की पायले, 2 जोडी चांदी की विछडी. 1 कीपेड सेमसंग कंपनी का मोवाईल, 4000/- रूपये नगद, 6 कुरकुरे का पैकेट 6 घडी साबुन, 4 संतूर साबुन, 3 कोलगेट शिवाका टीथ ब्रश, 1 घटना में प्रयुक्त की गई 315 बोर की एकनाली बंदूक, तीन जिंदा कारतूस एवं 01 टच स्क्रीन मोबाईल।

कमलेश पिता सुखराम यादव उम्र 28 साल* निवासी ग्राम बीरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ 

 *गिरफ्तार* - ग्राम बीरउ थाना दिगोडा से

 *जप्त सामान* :- 1 रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल, एक जोड़ी चांदी की पायले, एक जोडी चांदी की बिछिया, नगद 3000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन काले रंग की मोटरसाईकिल 

*राममिलन पिता खिल्लू यादव उम्र 25 साल* निवासी ग्राम बीरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ

 *गिरफ्तार* - ग्राम बीरउ थाना दिगोडा

 *जप्त सामान :*- एक सोने का मंगसूत्र, एक जोडी चांदी की पायले, एक ओप्पों कंपनी का काले रंग का टच स्क्रीन मोबाईल, नगद 3000/- रूपये एवं घटना के समय उपयोग किया गया टैक्नो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल।

 *कुल जब्त मशरुका* - कुल मशरूका 1,85,000/- रूपए (नगद 15000 रुपए,सोने चांदी के जेवरात, मोटर साइकिल, मोबाइल, किराने का सामान, अवैध कट्टे- कारतूस,डंडे )

 *सराहनीय कार्य :-* 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी० वृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया, उनि. संदीप चौधरी (थाना मोहनगढ), सउनि. सुकरत राय, सउनि. रविन्द्र, प्र०आर० 86 देवेन्द्र सिंह, प्र0आर0 407 रामचन्द्र नायक, प्र0आर0 129 रंजीत सिह, प्र०आर० आनंद सुडेले, प्र०आर० विजय घोष, ,आर. अवनीश पुरी,अजय शुक्ला, आर. ललित कुशवाहा, आर० रजित दांगी, आर० वृजेन्द्र अहिरवार, आर० मयंक, आर० सुनील साहू, आर. सौरभ शर्मा, आर० दिलीप निगम, आर. विनोद पलिया, आर. अवधेश यादव, आर. जाहर सिंह, म०आर० रोशनी, आर. चा० बृजप्रताप का सराहनीय योगदान रहा है ।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है* ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित  कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...