बुधवार, 29 जुलाई 2020

आज इन क्षेत्रों में  विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

गुना | प्रबंधक उपसंभाग-गुना ग्रामीण म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 132 केव्‍ही सबस्‍टेशन भौरा पर किये जा रहे मेन्‍टेनेंस कार्य के कारण उससे निकलने वाले समस्‍त 33 केव्‍ही फीडरों से जुड़े सब-स्‍टेशन तथा ग्रामों का विद्युत प्रदाय 29 जुलाई 2020 को प्रात: 10:30 से 11:30 बजे तक बाधित रहेगा।
    इस आशय की जानकारी में उन्‍होंने बताया कि सेवबोर्ड फीडर अंतर्गत भूराखेडी, चुरेला पीपल्या, कुशेपुर, गुढा, मथुरालालचक,अम्बारामचक तथा  सेनबोट, मगरोड़ा फीडर अंतर्गत लालोनी, मगरोड़ा, खुचनी, लक्ष्मीपूरा, बरसाती, मगरोड़ा, लालोनी, आनंदपूरा तथा किशनपुरा, पाठी फीडर अंतर्गत पाठी,आनापुरा, सेमरा,पाखार,लखनाखेडी,रमपुरिया,मिरवाडा,हमीरपुर,लखनाखेडी,रमपुरिया, मिरवाडा, गंगोत्री, पाठी, आनापुरा, सेमरा,सुंडा, पाखार, लखनाखेडी, रमपुरिया, मिरवाडा, हमीरपुर गंगोत्री तथा जर्जरी, सुहाया फीडर अंतर्गत सुहाया, परवाह, भौरा, बांसखेडी तथा वनेह, नयी गढला फीडर अंतर्गत गढला, डोगरपुर, मूदौल, कावर, बमौरी, आटाखेडी, ग्वालटोरिया, ककरूआडॉग, मानपुर, कुसुमखौ तथा लाडाखेडा, पुरानी गढला फीडर अंतर्गत पाटन, बांसखेडी, पिपलखेडी, गदलामार, सारेठा, सोनखेडा, विशनवाडा, चाकरी, डोडामार, रहपुरा, गोपालपुरा, भोटूपुरा, किलामपुर, डोगरी, सुआटोर, गेंहूखेडा, अजित्खेदा, विठठलपुर सैलैयाराय, नागफनिसलैया, देहरी, पडूवैन तथा धामोनिया, बमोरी फीडर अंतर्गत बमौरी, लाडेरा, झुमका, बागेरी, खुटेयारी, बिलौदा, नोनेरा, अकोदा, वडनपुरा, खडेला, मोहनपुर, हिनोतिया तथा खेरोदा, कलोरा (परांठ) फीडर अंतर्गत परांठ, डेहरा, करमदी, खर्राखेडा, दोहरदा, दुमवान, डिगडोली, बन्निखेडा, बरोदिया, गबारखेडा, मछरिया, सिलिपुर, मढीखेडा, करम्दा तथा बोंगला एवं कालोनी फीडर अंतर्गत मुहाल कालोनी, डूमेला, उकावदकला, उकावद खुर्द, ख्यावदा, कंचनपुरा, सिलावटी (रामपुर) उकावदखुर्द, वींदाखेडी, कोतर, सावरामोदी, डोगरखेडी, चीम तथा पाचोरा आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह 29 जुलाई 2020 को प्रात: 10:30 से 11:30 बजे तक बाधित रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मघा नक्षत्र पद्म और परिधि- शिव योग के संयोग में शनि अमावस्या 23 अगस्त को

  हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि इस दिन लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में स्नान कर  हवन,दान ,पुण्य करते हैं...