रविवार, 2 अगस्त 2020

अशोकनगर न्यूज : कोरोना हेल्थ बुलेटिन 1 अगस्‍त

अशोकनगर | अशोकनगर जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 88 है। कोविड 19 से मृत्‍यु 03 है। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 06 एक्टिव केस हैं। जिसमें 05 मरीज भोपाल तथा 01 मरीज ग्‍वालियर में भर्ती हैं। अब तक कुल स्‍वस्‍थ हुए मरीजों की संख्‍या 79 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 3619 सैम्‍पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सेम्‍पलों मे से कुल 3246 सेम्‍पलों की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई है।


शनिवार को 116 सेम्‍पल जांच हेतु लिये है। आज 01 व्‍यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्‍त हुई है। 212 सेम्‍पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्‍त हुई है। 489 सेम्‍पलों की रिपोर्टो अप्राप्‍त है।आईसोलेशन में रह रहे व्‍यक्तियों की संख्‍या 08 है तथा होम क्‍वांरटीन में रह रहे व्‍यक्तियों की संख्‍या 1538 है। जेल में आज दाखिल 07 बंदियों की संख्‍या है। जिन्‍हें वर्तमान में पृथक कमरे में रखा गया है एवं उनका कोरोना टेस्‍ट कराया गया है। जिले में कंटेनमेंट एरिया 10  हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग, जंप संगठन ने सौंपा ज्ञापन

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और सुरक्षा को लेकर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) की ...