ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एवं एडीएम को भेजे गये पत्र में कहा कि मप्र की भाजपा सरकार द्वारा निर्णय कर सभी जिला कलेक्टरो को आदेश भेजा गया है जिसमें कोरोना महामारी के चलते गणेश उत्सव प्रतिबंधित रहेंगे, ताजिए स्थापना प्रतिबंधित रहेगी, राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे, एवं रविवार को लाॅक डाउन में सभी दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जिसके कारण व्यापार और दुकानदारी चैपट हेाती जा रही है, एवं विवाह कार्यक्रमो में 50 लोग आमंत्रित किए जयेंगे, अतिंम यात्रा में 20 लोग शामिल रहेंगे, शासकीय गैर शासकीय मैदानो, भवनो पर कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगंे। इसके विपरीत भाजपा द्वारा 22, 23 व 24 अगस्त 2020 को ग्वालियर महानगर में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में निर्मित कानून एवं मप्र सरकार के कानून का उल्लंघन करते हुए भाजपा ग्वालियर चंबल संभाग का सदस्यता अभियान आयोजित करने जा रही है, मप्र शासन के आदेष का उल्लघंन एवं कानून नियम का भाजपा से पालन करना जिला प्रषासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम का दायित्व है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहौर, मोहन माहेश्वरी, इब्राहिम पठान, वीर सिंह तौमर ने भेजे गये पत्र में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन शासन के आदेश को कड़ाई से पालन कराने के लिये भाजपा द्वारा जो सदस्यता अभियान कार्यक्रम ग्वालियर चंबल संभाग का जो आयोजित किया जा रहा है उसे प्रतिबंधित किया जाए, भाजपा संविधान और कानून व सरकार के आदेशों से उपर नही है, जब प्रत्येक नागरिक नियम कानून व सरकार के आदेष का पालन कर रहा है तो भाजपा को भी कानून का पालन करना अनिवार्य है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भेजे गए पत्र में स्पष्ट कहा कि कोरोना की महामारी के चलते प्रतिबंधित राजनैतिक सार्वजनिक कार्यक्रम करने वाली भाजपा से कानून नियम व सरकार के आदेष का पालन करवांए अन्यथा 22 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, 23 अगस्त को बाबा साहब अबेंडकर पार्क व 24 अगस्त को वीरंगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर धरने आयोजित किए जांएगे। देश, मप्र और ग्वालियर निरंतर कोरोना की महामरी की चपेट में आ रहा है जान और जहान को बचाना आवश्यक है भाजपा ग्वालियर संभाग का कार्यक्रम आयोजित करके कोरोना महामारी को और अधिक फैलाना चाहती है जो जनमानस के हित में नही है।
जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने भाजपा की हठधर्मी पर रोक नही लगाई तो कांग्रेस न्यायालय में जाने के लिये बाध्य होगी। गांधीवादी तरीके आंदोलन होगा, क्योंकि कांग्रेस जान केा और जहान को संकट में नही डाल सकती।
बुधवार, 19 अगस्त 2020
भाजपा के संभागीय सदस्यता अभियान पर कलेक्टर,एसपी रोक लगाएं: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
Featured Post
भाषा अध्ययन केंद्र जीवाजी विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रविकांत दुबे जिला प्रमुख ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय भाषा अध्ययन केंद्र में संस्कृत विभाग द्वारा आज संस्कृत दिवस का आयोजन मंगलवार क...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने पिछले दिनों सदन में कहा था कि ये देश अब सिंदूरी स्पिरिट से चलेगा, लेकिन ये सिंदूरी स्पिरिट अभी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें