ग्वालियर। देश को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान देने वाले जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाथूराम सूत्रकार (107 वर्ष) को उल्लेखनीय योगदान के लिये भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ पर रविवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उनके निवास पर पहुँचकर उनका सम्मान किया।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाथूराम सूत्रकार के गृह निवास न्यू कॉलोनी नं.-1 कांचमील रोड़ ग्वालियर पहुँचकर राष्ट्रपति भवन नईदिल्ली से प्राप्त अंग्रवस्त्रम एवं शॉल भेंट कर श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मानित कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश को आजादी दिलाने में वीर सैनानियों का बड़ा योगदान रहा है। उनके कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में खुले में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम उनका सम्मान कर वीर सैनानियों से देश सेवा के लिये प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान उनके निवास पर पहुँचकर ही किया जाए। इसी कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सूत्रकार को सम्मानित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
इस दौरान कलेक्टर ने नाथूराम सूत्रकार के पुत्र श्री रमेश दीवान सहित परिजनों से चर्चा की। परिजनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नाथूराम सूत्रकार द्वारा देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान की जानकारी दी। इस मौके पर नाथूराम के परिजन एवं डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया उपस्थित थे। नाथूराम सूत्रकार को राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ पर सम्मानित किया जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह सम्मान उनके निवास पर जिला कलेक्टर द्वारा किया गया।
रविवार, 9 अगस्त 2020
कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाथूराम सूत्रकार का घर जाकर किया सम्मान
Featured Post
भाषा अध्ययन केंद्र जीवाजी विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित
रविकांत दुबे जिला प्रमुख ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय भाषा अध्ययन केंद्र में संस्कृत विभाग द्वारा आज संस्कृत दिवस का आयोजन मंगलवार क...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने पिछले दिनों सदन में कहा था कि ये देश अब सिंदूरी स्पिरिट से चलेगा, लेकिन ये सिंदूरी स्पिरिट अभी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें