रविवार, 20 सितंबर 2020

हिनोती ग्राम में एक युवक की सर्प के काटने से मौत

 विजय सिंह यादव


AD NEWS 24 PANNA  


अमानगंज l अन्तर्गत ग्राम हिनोती में एक युवक बुद्ध सिंह राजपूत को सर्प के काटने से मौत हो गई है, बताया जाता है रोज की तरह अपने खेत में धान की रखवाली करने जाता था, एक गाय धान के खेत में पड़ी हुई थी उसी को भगाने के लिए गया और जाते समय सर्प के ऊपर पैर पड़ जाने से सर्प ने पैर में काट दिया परिजनों के पता चला और तो तुरंत अमानगंज अस्पताल ले जाया गया  जिसके बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...