शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

भारत की बेटी बहन मनीषा वाल्मीकि के सम्मान में.... वाल्मीकि समाज मैदान में

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट




सागर l  गुरुवार को वाल्मिक समाज की बेटी बहन मनीषा वाल्मीकि  की निर्मम  हत्या के विरोध में समस्त वाल्मीकि समाज एवं  समस्त वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी संगठनों  ने  सागर शहर  का  सफाई काम  बंद रखा एकत्रीकरण म्युनिसिपल स्कूल के पास किया गया वहां पर समस्त वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ जन युवा साथी गण एवं सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांग रखते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग रखी सभी ने बहन मनीषा वाल्मीकि को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण भी रखा जिसमें बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के सभी लोग उपस्थित थे ! 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...