शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

जुए मे हार जीत का दाव लगाते आरोपियो को लिधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय कुमार AD News 24 जिला टीकमगढ़
टीकमगढ़  l लिधौरा थाने के अन्तर्गत ग्राम उदयपुरा के जंगल  मे खेला जा रहा था जुआ।मुखबिर की सूचना दी की उदयपुर के जंगलो मे कुछ लोगो द्वारा जुए मे हार जीत के दाव काटे जा रहे है लिधौरा पुलिस ने सख्ती जताते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घेरावन्दी की जिसमे आरोपी रोहित पिता कीरत सिंह यादव मुडारा,मोहित पिता माधव यादव मुडारा,अकरम पिता रज्जाक खान रानीपुर यूपी,देवेन्द्र पिता द्वारका यादव गोवा पूर्वी पृथ्वीपुर,संजीव पिता रामप्रसाद अहिरवार लिधौरा,इकवाल पिता अली खान रानीपुर यूपी,अनिरुध्द पिता भगवत ठाकुर लारौन कटेरा,अरविंद पिता किशन सिंग ठाकुर कटेरा,पप्पू राय पिता कंजू राय कटेरा, को पुलिस ने तास की 52 पत्तों की गड्डी से जुए मे हर जीत का पैसो से दओ लगाते रंगे हाथो गिरफ्तार किया आरोपियो के पास से 42200 रुपए की रकम 52 पत्ते की गिद्दी, 6 मोटरसाईकिल वाहन,एवं 7 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जप्त कर लिये गये सभी आरोपियो के विरुध्द धारा 13 जुआ ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर्यवाही की गई l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मघा नक्षत्र पद्म और परिधि- शिव योग के संयोग में शनि अमावस्या 23 अगस्त को

  हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि इस दिन लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में स्नान कर  हवन,दान ,पुण्य करते हैं...