सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता  

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad News 24 



टीकमगढ़ । जिले में बीते कुछ दिनों से शहर के बीचों-बीच से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी। जिसके टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे के निर्देशन में कोतवाली टीआई सुनील शर्मा के द्वारा एक टीम गठित कर बड़ी सफलता हासिल की जिसमें पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपियों को देर रात पकड़ा। जिसके बाद उक्त आरोपियों के कब्जे से टीकमगढ़ में एवं छतरपुर जिले में की कई मोटरसाइकिल जप्त की गई। जिसमें आरोपियों मेंदीपेंद्र राजा गुड्डू राजा थाना महाराजपुर जिला छतरपुर से तीन आरोपियों को नारगुड़ा के जंगल से पकड़ा बाबूलाल अंकित राजा रविंद्र राजा को पकड़ा गया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन सउनि डीपी गौतम आरक्षक कपिल शर्मा आरक्षक रविंद्र निरंजन आरक्षक आशीष भट्ट आरक्षक हरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा पकड़ा गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...