शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज

अजय कुमार ADNews24 टीकमगढ़ । आज 11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज, नही निकाला जुलूस, पुलिस के युवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश के बाद माने शहरवासी, बीते दिनों 12वी शरीफ के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुमे की नमाज अदा कर शहर में जुलूस निकाला था, जिसको रोकने का पुलिस ने प्रयास किया था साथ ही पहले भी पुलिस ने जुलूस नही निकालने की अपील की थी, लेकिन कुछ लोगो ने पुलिस की समझाईश को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला था, जिस पर पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगो पर मामला भी दर्ज कर लिया है, वही आज शुक्रवार को 11वी शरीफ के अवसर पर युवा थाना पर प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश और पुलिस की शहर में चाक-चैबंद व्यवस्था के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा की और अपने-अपने घरों को चले गए, कुछ लोगो ने जुलूस निकालने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नही चली !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: एक जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन को किया गया जप्त

सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ और एसडीओ टीकमगढ़ के मार्गदर्श में की गई वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृ...