शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

महाराज बाड़े की नहीं सुधर रही स्थिति, शुक्ला का वापिस बुलाया

ग्वालियर। महाराज बाड़ा की सड़कों पर बैठे हॉकर्स को नगर निगम और पुलिस सोमवार को भी नहीं हटा पाई। सोमवार को लोग जब खरीदारी के लिए महाराज बाड़ा पहुंचे तो कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बने। गोरखी स्काउट के पास से सराफा बाजार तक जाम लगता रहा। उधर, निगम आयुक्त संदीप माकिन ने एक बार फिर सहायक वर्ग-3 शशिकांत शुक्ला को मदाखलत अधिकारी का प्रभार सौंप दिया है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा का प्रभार देख रहे एपीटीओ महेश पाराशर और दक्षिण विधानसभा के मदाखलत प्रभारी एएचओ भीष्म कुमार पमनानी को हटाकर ये प्रभार श्री शुक्ला को सौंपा है। श्री शुक्ला की वापसी होने पर सुभाष मार्केट एसोसियेशन के महासचिव गोपाल छाबड़ा व उपाध्यक्ष अनिल केसवानी ने श्री शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनके आने से महाराज बाड़ा में चल रही जाम की स्थिति से निजात मिलेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: एक जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन को किया गया जप्त

सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ और एसडीओ टीकमगढ़ के मार्गदर्श में की गई वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृ...