निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया है कि इस वर्ष निवाड़ी जिले के 20 किसानों को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार दिए जाएंगे। पुरूस्कार में प्रत्येक किसान को 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह पुरूस्कार उन किसानों को दिए जायेंगे जिन्होंने कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मछली पालन या रेशम पालन से सम्बंधित विकासखंड स्तर का कोई उल्लेखनीय कार्य किया हो।
इसी प्रकार प्रत्येक विकास खंड से 5-5 किसानों को विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। निवाड़ी जिले में दो विकासखंड है। विकासखंड निवाड़ी से 5 और पृथ्वीपुर से 5 किसान, इस प्रकार जिले से 10 किसान चयनित हो सकेंगे। इनमें से प्रत्येक किसान को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह पुरूस्कार भी उन किसानों को दिए जायेंगे जिन्होंने कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मछली पालन या रेशम पालन से सम्बंधित विकासखंड स्तर का कोई उल्लेखनीय कार्य किया हो।
इसके साथ ही खेतीबाड़ी में अच्छा काम करने वाले 10 समूह भी पुरुस्कृत होंगे। अच्छा काम करने वाले कृषक समूह को बढ़ावा देने के लिए उनको भी पुरस्कृत किया जाना है। जिले के 10 कृषक समूहों को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार दिए जाएंगे। विकास खंड निवाड़ी से 5 कृषक समूह और विकासखंड पृथ्वीपुर से भी 5 कृषक समूह चयनित किए जाएंगे। इन कृषक समूहों में से प्रत्येक को 20 हजार रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। कृषक समूह पुरूस्कार को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उन्होंने कृषि/ उद्यानिकी/पशुपालन/मछली पालन/कृषि प्रसंस्करण या रेशम पालन से सम्बंधित विकासखंड स्तर का कोई उल्लेखनीय कार्य किया हो।
राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार का मौका भी मिल सकता है
राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार में किसान को पचास हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए प्रत्येक जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले किसान की प्रविष्टि राज्य स्तरीय समिति को भेजी जाती है। राज्य में चयन होने पर राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार भी जिले के किसान को मिल सकता है। सभी प्रकार के पुरूस्कार हेतु प्रविष्टि/आवेदन प्रपत्र कृषि विभाग में निशुल्क उपलब्ध हैं। आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर स्थित कार्यालय में बीटीएम/एटीएम से प्राप्त किये जा सकेंगे। किसानों को प्रपत्र देने के साथ-साथ इसको भरने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। सभी प्रकार के आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 निश्चित की गई है।
मंगलवार, 17 नवंबर 2020
20 किसानों को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार दिए जाएंगे
Featured Post
खेल के नये सन्यासी चीकू उर्फ विराट कोहली
हमारे चीकू और आपके चहेते क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 36 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. हालांकि ये उम्र सन्यास की थी नहीं, लेकि...

-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग वन अपराधों के...
-
ग्वालियर 6 मई । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...
-
Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...
-
मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...
-
ग्वालियर 8 मई । नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें