शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

चंदेरा पुलिस ने पकड़े 9 जुआरी, की जुआ ऐक्ट की कार्यवाही

अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news24 टीकमगढ़-(चंदेरा) पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा समस्त जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ व अनुविभागीय अधिकारी जतारा के निर्देशन में थाना चंदेरा अंतर्गत आज दिनांक 18:11 20 को मुखबिर की सूचना पर जैन मंदिर के पास राम कुमार गुप्ता के मकान से आरोपी 1-राम कुमार पिता रतन लाल गुप्ता उम्र 45 साल 2-राकेश जोशी पिता लंपू जोशी उम्र 38 साल 3-रामस्वरूप पिता घनश्याम हर बार उम्र 62 साल 4- उमेश चौरसिया पिता अनंतराम चौरसिया उम्र 24 साल 5-अशोक पिता रामकिशन अहिरवार उम्र 25 साल 6-परमलाल पिता डमरु कुशवाहा उम्र 24 साल 7-कल्याण दास पिता राजू कुशवाहा उम्र 24 साल 8-फरीद खान पिता मुस्तफा का उम्र 38 साल 9-अनिल साहू पिता लल्ली साहू उम्र 38 साल निवासी गण चंदेरा द्वारा हार जीत का दाव लगाते हुए कुल 9 लोगों को थाना पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जिनके पास से व फड से 15100 रुपए व 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए व अपराध क्रमांक 306/20 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया उक्त कार्य में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव आरक्षक 637 खडग सिंह यादव आरक्षक वेद आरक्षक राम रतन आरक्षक अरविंद सुमन आरक्षक केपी दांगी आरक्षक काशीराम आरक्षक रामचंद्र नायक आरक्षक अवध किशोर व राजवीर की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...