मंगलवार, 24 नवंबर 2020

न्यायालय में सोमवार से भौतिक सुनवाई शुरू

ग्वालियर । जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार से भौतिक सुनवाई शुरू हो गई। इससे न्यायालय में वकीलों की भीड़ बढ़ गई, लेकिन पहले दिन पक्षकार नहीं आए। लंबे समय बाद न्यायालय में रौनक लौटकर आई है।कोविड-19 की वजह से मार्च में जिला न्यायालय व फैमिली कोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद थी। इससे वकीलों की माली हालत खराब हो गई थी। स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से न्यायालय खोलने का निवेदन किया था। हाई कोर्ट ने ट्रायल के आधार पर न्यायालय खोलने के निर्देश दिए हैं। सीमित केसों की भौतिक सुनवाई शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश वाले केसों की ट्रायल शुरु हो गई हैं। क्रिमिनल व सिविल अपीलें सुनी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...