सोमवार, 23 नवंबर 2020

किताब गोदाम में आग से मचा हडकंप, समय रहते आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

ग्वालियर। इंदरगंज थाना इलाके के जिला न्यायालय के सामने स्थित एक बुक शाॅप पर आगजनी से यहां काफी नुकसान हो गया लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने के कारण एक बड़ा हादसा भी टल गया। बताया गया है कि दुकान के पीछे स्थित गोदाम में आगजनी की यह घटना हुई जिसकेे बाद व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी । मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाडियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और थोडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' के बाद ' सुपर इमरजेंसी ' की ओर बढता देश

 शीर्षक पढकर न चौंकिए, न विचलित होइए लेकिन सावधान जरूर हो जाइए क्योंकि भारत इमरजेंसी के पचास साल बाद एक और इमरजेंसी की ओर बढ रहा है जिसे आने...