शुक्रवार, 20 नवंबर 2020
पीएम आवास और शौचालओ मे किये घोटाले को लेकर राशि वापिस करने की हुई कार्यवाही
अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news
पलेराlजनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हर्कनपुरा की सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार ने शासकीय योजना प्रधान मन्त्री आवास का लाभ अपात्र लोगो को देने के साथ साथ सरपंच ने अपने ही घर के सदस्यो को लाभ दे दिया जो पहले से ही सीएम आवास का लाभ ले चुके थे एवं ग्राम के पात्र लोगो को प्रधान मन्त्री आवास का लाभ नही दिया गया आज भी पात्र लोग फूटे मकानो मे पन्नी डालकर अपनी गुजर बसर कर रहे है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयो के लिये दी जाने वाली राशि हित्ग्राहीयो को पता चले बिना ही सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जब इसकी जानकारी हित्ग्राहीयो को पता चली तो उन्होने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी जतारा से की जतारा एसडीएम महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पलेरा जनपद को इसकी जाँच के लिये आदेशित किया था जिसके चलते जनपद सीओ एम आर मीणा ने टीम गठित कर जाँच के आदेश दिये थे जाँच के दौरान पाया गया था की मेवा देवी अहिरवार पति कम्मोदे,पार्वती पति मथुरा अहिरवार,प्रकाश अहिरवार निवासी बिजरावन,जगदीश पिता घमंडी अहिरवार निवासी हरकनपुरा को पहले से मुख्य मन्त्री आवास का लाभ दिया गया था और प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी सरपंच सचिव के द्वारा दिया गया है इनके खातो मे एक एक किस्त भी डाली जा चुकी है।इसी के साथ शौचालयो को लेकर गाँव के हित्ग्राही केशव बरार,सन्तोष अहिरवार, प्रकाश अहिरवार,गोविंद कुशवाहा,हर्वल कुशवाहा,सहित कई लोगो की राशि सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जिसको लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच सचिव से दो लाख पैतीस हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी किया तथा शौचालयो की साठ हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी कर दिया है।जनपद सीओ पलेरा द्वारा बताया गया की सरपंच सचिव ने आवासो को लेकर जो घोटाला किया था उसकी राशि वसूली जायेगी तथा सरपंच सचिव के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी l
Featured Post
सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...

-
ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...
-
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें