मंगलवार, 17 नवंबर 2020

मैदान खाली होने से बच्चे खेल रहे क्रिकेट

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर लाखा बंजारा झील सागर तालाब का  का पानी खाली होने के बाद मैदान के रूप में देखने लगा और तालाब की जमीन में नमी होने के कारण उसमें जो हरी घास उगाई है उस पर आसपास के लोगों को चहल कर्मी करते हुए देखा गया कुछ बच्चों के द्वारा मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तालाब को खाली कराने का काम अभी चालू है इसके बाद तालाब की सफाई गंदगी बाहर कर तालाब के पानी को साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस

 ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...