बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

जेवर पुलिस को लगाये गये कोविड-19 के टीके

अजय अहिरवार AD News  24



जेवर। कोरोना काल जैसी महा मारी मे एक योध्दा की तरह लोगो की सुरक्षा करने वाले पुलिस जवान अपनी जान की परवाह किये बगेर कोरोनो मे अपनी सेवा देते रहे।शासन के द्वारा सभी को कोविड-19 के टीके लगाये जाए,ऐसे अभियान के चलते आज चंदेरा थाना के अन्तर्गत जेवर चौकी के समस्त स्टाफ पुलिस बल को आज स्वास्थ केंद्र जतारा मे कोविड-19 की वेक्सीन के टीके लगाये गये।जिसमे जेवर चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़,एच सीएम मातादीन यादव,आरक्षक अभिनेष यादव,आरक्षक,जयकान्त प्रजापति,तेजराम अहिरवार,लाखन सेंगर अर्गल आलोक सेंगर आदी उपस्थित रहे व सभी ने कोविड-19 का टीका लगवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री मद भागवत कथा: सुदामा चरित्र मानव जीवन में हर कठिनाई से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- महंत अयोध्या दास

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज...