शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

अयोध्या में श्रीराम मन्दिर बनाने के लिये ग्रामीणो ने दिया चंदा

अजय अहिरवार AD News 24 

हरकनपुरा।जब से अयोध्या मे श्रीराम मन्दिर बनने की खबर लोगो को पता लगी थी तभी से लोगो के मन मे खुशी की चमक उठी है लोग दान धर्म करने के लिये,मन्दिर निर्माण के लिये हर तरह से मदद करने के लिये तैयार  नजर आ रहे है। ग्रामो  मे श्रीराम मन्दिर के एजेंटो द्वारा लोगो से मन्दिर निर्माण के लिये पैसे जमा किये जा रहे है और साथ मे रसीद भी दी जा रही है।इसमे लोग बढ़ चढ़ कर पैसा दान करने के लिये आगे आ रहे है। हरकनपुरा पंचायत के ग्राम विजरावन मे सभी ग्राम वासियो ने मन्दिर निर्माण के लिये राशि प्रदान की एवं रैली भी निकाली लोगो ने बताया की हमे खुशी है की हमारे द्वारा दान किया पैसा श्री राम मन्दिर निर्माण के कार्य मे लगेगा और हमरी आने वाली पीढी भी ये बात गर्व से कह सकेगी की श्री राम मन्दिर का निर्माण सभी देश वासियो के पैसे से बना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...