बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

कुंवर रणजीत सिंह रज्जू राजा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

      अजय अहिरवार AD News 24           

 चंदेरा/ चंदेरा में चल रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज का फाइनल मैच मुकाबला छतरपुर एवं शाहगढ़ क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया जिसमें छतरपुर ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया  इसी के साथ  फाइनल विजेता को  ₹21000  शील्ड  एवं अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया  और  उपविजेता टीम को  15000 नगद शील्ड आदि मुख्य अतिथि  हरिशंकर खटीक  विधायक जतारा  एवं  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री  ने  अपने हाथों से  भेंट किए  इस मैच में  मैन ऑफ द मैच  रवि राजा  एवं  मैन ऑफ द सीरीज  प्रिंस राजा रहे कार्यक्रम में पधारे  बतौर मुख्य अतिथि हरिशंकर खटीक जिला पंचायत सदस्य राधारमण पस्तोर, प्रीति बीडी शर्मा एवं पृथ्वीपुर से रोशनी यादव साथ ही साथ युवा नेता बृजेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।  कार्यक्रम के अंत में विधायक हरिशंकर खटीक द्वारा सभी पधारे अतिथियों एवं आयोजक कमेटी का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...